विडियो रिपोर्ट देवास। कमलनाथ सरकार की भू माफिया के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। शहर में तो मुहिम रंग दिखा रही है लेकिन शहर के बाहर बायपास पर...
विडियो रिपोर्ट
देवास। कमलनाथ सरकार की भू माफिया के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। शहर में तो मुहिम रंग दिखा रही है लेकिन शहर के बाहर बायपास पर भूमाफिया ने ग्रीन बेल्ट पर प्लॉट काटकर ढाबे वालों को बेच दिए। जिम्मेदारों की अनदेखी से यह अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
नियमानुसार बायपास पर बीच रोड से 75 मीटर तक कोई पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता। लेकिन देवास के बाईपास पर रोड से लगा कर कई ढाबे तन गए हैं जिनमें रात में शराब खोरी होती है और ट्रक ड्राइवर ट्रक रोड पर ही खड़ा करते हैं ऐसे में दुर्घटनाओं का भी भय बना रहता है।
ट्रांसपोर्ट नगर ही गायब हो गया
देवास विकास प्राधिकरण ने रसूलपुर बायपास के पास ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन अधिग्रहित की थी लेकिन इस जमीन पर अतिक्रमण हो गया। बताया जा रहा है इस जमीन के लिए बाकायदा मुआवजा भी दिया गया था फिर भी भूमाफिया ने ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन कब्जे में कर ली।
COMMENTS