देवास। मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया।
मंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है और इससे हितग्राही को 5 लाख तक का इलाज मिलेगा। अब यह सुविधा देवास के शासकीय जिला चिकित्सालय में भी शुरू हो गई है। मंत्री ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में देवास दूसरे स्थान पर आया है।
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो निजी चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने में कोताही बरतेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में देखें पूरा कार्यक्रम
COMMENTS