अमर शहीद संदीप यादव क्षेत्र के नौजवानों के लिए प्रेरणापुंज-मंत्री श्री वर्मा
देवास। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने शुक्रवार को सोनकच्छ अनुभाग के ग्राम कुलाला में अमर शहीद स्व. संदीप यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कृष्णोवणी देसावतु, मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी जगदीश डावर, एसडीएम अंकिता जैन, शौकत हुसैन, एजाज शेख, शहीद श्री संदीप यादव के पिता श्री कांतीलाल यादव व परिजन, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि शहीद कभी मरता नहीं है, वह हमेशा अमर रहता है। अमर शहीद संदीप यादव क्षेत्र के नौजवानों के लिए प्रेरणा का पुंज है। संदीप यादव ने सेना में जाकर देश सेवा की जो अलख जगाई है। उसका अनुसरण करते हुए बड़ी संख्या में क्षेत्र के नौजवान सेना में भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीद संदीप यादव की प्रतिमा का अनावरण के अवसर पर आज एक बार फिर हम सब की आंखे नम है। किंतु हम सबका सिर गर्व से ऊंचा है। हमारे लाड़ले संदीप यादव ने अपने देश की रक्षा के लिए अपने जान की कुर्बानी दी। हम सब आज संदीप यादव को याद कर उसे नमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब शहीद संदीप यादव की पार्थिव देह कुलाला लाया जा रहा था तो हजारों हजार की संख्या में लोगों ने नंगे पैर भागते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।
मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने भी अमर शहीद संदीप यादव के प्रतिमा अनावरण अवसर पर अपना संदेश दिया है कि प्रदेश के सपूत संदीप यादव ने अपना जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उससे प्रदेश के नौजवान प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने वीर सपूत संदीप यादव की जननी को भी प्रणाम किया और कहा कि धन्य है वो मां जिसने संदीप यादव जैसे पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि हम सब संदीप यादव के आंखों के सपनों को पूरा करने का संकल्प ले।
COMMENTS