देवास। नगर पालिक निगम देवास द्वारा इन दिनों स्ट्रे डॉग्स को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन इस मुहिम में अमानवीय तरीके से लोहे के चिमटे का इस्तेमाल कर डॉग्स को पकड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरीके से पकड़े जाने की वीडियो वायरल हो रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक देवास में स्ट्रे डॉग्स को अमानवीय तरीके से चिमटे से पकड़े जाने की शिकायत पशु प्रेमियों ने PETA से थी। PETA ने इसकी शिकायत एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (AWBI) से की थी।
संगठन ने देवास नगर निगम को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि स्ट्रे डॉग्स को धातु के चिमटे से अमानवीय से ना पकड़ा जाए। साथ ही जिन लोगों ने इस तरह का काम किया है उन पर कार्रवाई की जाए। कार्रवाई के बारे में बोर्ड को भी सूचित किया जाए।
मामले में निगमायुक्त संजना जैन ने दावा किया है कि नगर निगम नियमों का पालन कर स्ट्रे डॉग्स की नसबंदी का काम कर रहा है। आयुक्त ने दावा किया कि जो लोग चिमटे से डॉग्स को पकड़ रहे हैं उन्हें वहीं के लोकल लोगों ने हायर किया है क्योंकि स्ट्रे डॉग्स रहवासियों के बच्चों को काटते हैं।
पशु प्रेमियों के मुताबिक जितने भी वीडियो अब तक लोगों ने बनाए हैं उसमें कर्मचारी नगर निगम की गाड़ियों में ही चिमटे की मदद से स्ट्रे डॉग्स को पकड़कर डालते नजर आ रहे हैं। ऐसे में निगम आयुक्त का दावा झूठा साबित होता है।
Catching dogs with tongs , on order of dewas collector and commissioner, spoken to them several times , they are not listening doing animal Cruelty and contempt of supreme court’s order , when will you take action ?? Shame on commissioner sanjana jain pic.twitter.com/xSBJcXy0nF
— Priyanshu Jain (@priyajain188) January 4, 2020
COMMENTS