चंचल भारतीय कन्नौद
देवास /कन्नौद । घर पर करंट लगने से एक युवक कि मौत हो गई। इलाज में देरी के आरोप में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। डॉक्टर के अनुसार युवक को मृत अवस्था में लाया गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल पिता संतोष उम्र 25 वर्ष के लगभग को ग्राम ननासा में अपने घर पर करंट लगने पर उपचार के लिए कन्नौद शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर दीपक यादव ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया, जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया, व डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर उपचार में देरी व अनियमितताओं को लेकर मृतक की लाश लेकर निजी वाहन से बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए।
इस संबंध में डॉक्टर दीपक यादव अस्पताल में हंगामे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताय राहुल पिता संतोष अस्पताल मैं आने के उपरांत परीक्षण के दौरान पाया कि मृत्यु हो चुकी है परिजनों को इस से अवगत कराया तो उन्होंने हंगामा मचाना चालू कर दिया और बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर चले गए।
COMMENTS