देवास। जिला योजना समिति की मंगलवार को बैठक में प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी और देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सोलंकी के बीच जमकर बहस हो गई। इस दौरान मंत्री पटवारी ने सांसद से कहा कि नियमों के तहत मैं आपको उठाकर इस बैठक से बाहर कर सकता हूं।
विवाद कि सूचना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और संसद के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जैसे ही भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक गायत्री राजे पवार बाहर निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया उन्होंने दोनों की गाड़ियों को घेर लिया और उन्हें काले झंडे दिखाए। जवाब में भाजपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गए और आपस में झूमा झटकी होने लगी बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों गाड़ियों को रवाना किया।
विवाद की शुरुआत कुर्सी को लेकर हुई। सांसद ने अपना स्थान जिला योजना समिति के अध्यक्ष मंत्री जीतू पटवारी के बगल में मांगा। इसके बाद सांसद ने कमलनाथ सरकार के भू-माफिया अभियान पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। उन्होंने गंगा इंडस्ट्री पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। जिस पर बैठक में मौजूद गंगा इंडस्ट्री के मालिक और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी भड़क गए। बात यहीं से बिगड़ी और मंत्री और सांसद के बीच विवाद शुरू हो गया। हालांकि बाद में जिला योजना समिति की बुरी बैठक संपन्न हुई लेकिन बाहर हंगामा जारी रहा।
देखें पूरे मामले की वीडियो कवरेज
1 जिला योजना समिति के अंदर विवाद देखिए
2 विवाद के बाद कांग्रेसियों का हंगामा देखिए
3 मामले में मंत्री जीतू पटवारी का बयान देखिए
4 मामले में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का बयान देखिए
COMMENTS