देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशनुसार महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी जी के जीवन पर केन्द्रित प्रष्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर रखा गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रष्नमंच प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. आशीष बृज, सहायक प्राध्यापक विधि के द्वारा किया गया। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात् प्रतियोगिता के परिणाम को संस्था प्रमुख डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जयश्री सोलंकी पिता श्री राधेश्याम सोलंकी, द्वितीय स्थान सुरभि सोनी पिता श्री घनश्याम सोनी, तृतीय स्थान सूरज सूर्यवंशी पिता श्री गिरधारीलाल सूर्यवंशी ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सुश्री भारती जोषी, श्री संदीप सिंह रावत, श्री दीपेन्द्रसिंह पवार, श्री प्रतीक जोशी श्री किशोर चौधरी, श्रीमती रूकमणी यादव उपस्थित थी। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो. अर्पित जैन द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. चाँदमल भालोट द्वारा माना गया।
COMMENTS