देवास। करोड़ों की लागत से बनाया गया सर्विस रोड पार्किंग की भेंट चढ़ गया था। कई नोटिस देने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू की है।
ट्रैफिक पुलिस पिछले 2 दिनों से सर्विस रोड पर खड़े वाहनों के चालान बना रही है। इस कार्रवाई से वाहन चालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि ए बी रोड के दोनों ओर बनी कई व्यावसायिक इमारतों में पार्किंग के स्थान पर दुकानें बनाकर व्यवसाय संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में इन व्यावसायिक इमारतों में आने वाले लोग अपने वाहन सर्विस रोड पर ही खड़े करते हैं।
भू माफिया के खिलाफ अभियान के समय कई व्यवसायिक भवनों को नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में वाहन लेकर चलने वाली जनता अब आर्थिक रूप से भी परेशान हो रही है।

COMMENTS