देवास। देवास में घर से भटके हुए एक 6 वर्षीय बच्चे को डायल हंड्रेड सेवा ने घर वापस पहुंचा दिया। बच्चा अपने पिता के पीछे पीछे चला आया था और शहर में भटक गया था।
25 जनवरी 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला देवास थाना बैंक नोट प्रेस क्षेत्र में हाईवे पर शिव शक्ति होटल के पास एक 06 साल का बच्चा मिला है जो अपने घर का रास्ता भटक गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना बैंक नोट प्रेस एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम देवास को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को साथ लेकर आस पास के क्षेत्र मे परिजनों की तलाश करने लगे ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मुकेश मालवीय निवासी सिया खेड़ी गाँव अपनी बच्ची को बीमार होने पर देवास अस्पताल इलाज के लिए आए थे जिनका 06 वर्षीय बालक रोहित घर से पिता के पीछे – पीछे आ गया और रास्ता भटक के थाना बैंक नोट प्रेस क्षेत्र में हाईवे पर शिव शक्ति होटल पास पहुँच गया था । सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक राजेश दाँगी तथा पायलट राहुल जाट द्वारा बच्चे को साथ लेकर डायल 100 एफ़आरवी से आस पास के क्षेत्र मे परिजनों की तलाश की गयी , जानकारी मिलने पर बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास के कारण 06 वर्षीय बालक रोहित सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पाया ।
COMMENTS