🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें
देवास। मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निर्देशानुसार जिले में माफिया मुक्त अभियान के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। कलेक्टर श्रीकांत पांडेय एवम पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशानुसार, डॉ नीरज चौरसिया व एसडीओपी निर्भय सिंग अलावा के नेतृत्व 09/01/2020 को देवास जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर नेमावर के समीप खेड़ा, चीचली,दयय्यत,खिरकिया,करोंद माफी आदि रेत की खदानों और मार्गो पुलिस ,राजस्व और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त कारवाही कर 12 डम्फर सहित अन्य मशीनों तथा अवैध रेत को जप्त किया। साथ 103 ट्राली रेत भी संयुक्त कारवाही में जप्त की गई।
कार्यवाही के दौरान ए.एस.पी. डॉ. नीरज चौरसिया,एस डी ओ पी निर्भय सिंग अलावा एस.डी.एम. श्री संतोष तिवारी, थाना प्रभारी नेमावर श्री उपेंद्र छारी , थाना प्रभारी सतवास हरीश जेजुलकार,थाना प्रभारी हरण गांव अनिल चाकरे खनिज निरीक्षक श्री विश्कर्मा व श्री सोलंकी उपस्थित रहे। कलेक्टर डॉ.श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाहियां सतत जारी है। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के माफियाओं, अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों तथा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण संबंधित मामलों में कार्यवाहियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष समन दल बनाया गया हैं।
🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें
COMMENTS