देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण के विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरुवार को सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम गंधर्वपुरी में 2 करोड़ ...
देवास। प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण के विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने गुरुवार को सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम गंधर्वपुरी में 2 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी तथा 22 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने ग्राम गंधर्वपुरी में आरओ प्लांट का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, मंत्री प्रतिनिधि मनोज राजानी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, पवन वर्मा, एसडीएम अंकिता जैन, सरपंचत भगवती महादेव प्रसाद जोशी, जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में नई सरकार के वचन पत्र में किए गए वायदों का एक-एक कर पूरा कर रही है। प्रदेश भर में पहले चरण में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ हो गया और दूसरे चरण में 12 लाख 50 हजार किसानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। इन किसानों की सूची तैयार हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जगह-जगह गौशालाएं बनाई जा रही है। ग्राम गंधर्वपुरी में भी एक नई गौशाला बनेंगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौशालाओं की स्थापना कर गौमाताओं की देखरेख की व्यवस्था का प्रबंध कर दिया है।
मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ वित्तीय मामलों के कुशल जानकार है। उन्होंने केद्र में कई मंत्रालयों/विभागों का कार्य संभाला है। वे एक-एक कर वचन पत्र के सभी वायदों को पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों से इंदौर में हाल ही में मैग्नीफिसेंट एम.पी. में बड़ी संख्या में उद्योगपति आए थे। इन उद्योगपतियों द्वारा प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश किया जाएगा, जिससे हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर भूरू पठान, संजय चौहान, सुरेंद्रसिंह गौतम, सूरजसिंह ठाकुर, निरंजनसिंह सेंगर, मनोहर सिंह सेंधव, किशोर राजोरिया, विजय चौहान, ऊंकार पहलवान, पीयूष चौधरी, प्रेम सिंह कुशवाह, भारत सिंह गोहिल, अनवर शेख सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने किया आर ओ प्लांट का लोकार्पण
प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज गुरुवार को सोनकच्छ विकासखंड के ग्राम गंधर्वपुरी में आरो प्लांट का लोकार्पण किया। मंत्री वर्मा ने कहा कि इस आर ओ प्लांट के शुभारंभ होने से ग्रामीणजनों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा।
ग्रामीण संदीप माली ने बताया कि आर ओ प्लांट के लगाने से अब हमें शुद्ध पानी मिलेगा। इसके प्रारंभ होने से जो पानी की बोतल हम बाजार से 20 रुपए में खरीदते थे, वहीं पानी हमें 30 पैसे प्रति लीटर पानी मिलेगा। इस प्रकार अन्य ग्रामीणजनों ने कहा कि इसके प्रारंभ होने से हम सभी ग्रामीणजन बहुत खुश हैं।
आरओ के पानी हेतु ग्रामीणों के बनाए गए एटीएम कार्ड
आर ओ प्लांट के ऑपरेटर हरीश प्रजापति ने बताया कि इस आर ओ को मोफतलाल ग्रुप ने ग्राम पंचायत गंधर्वपुरी को डोनेट किया है। उन्होंने बताया कि मोफतलाल ने ग्राम पंचायत को गोद लिया था। ग्रुप का गांव के प्रति विशेष प्रेम है। इसी के चलते उन्हें यह सौगात दी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों एवं अन्य लोगों की सुविधा के लिए यह कार्ड बनवाया गया है, जिसमें चिप लगी तथा 100 रुपए का रिचार्ज किया गया है। कार्ड को एटीएम में रिचार्ज करने के बाद 30 पैसे प्रति लीटर उपभोक्ताओं को पानी मिलेगा।
COMMENTS