देवास। औद्योगिक क्षेत्र जयसिंह नगर में शार्ट सर्किट से 15 वर्षीय बालिका मंजू पिता स्व.गोपालसिंह रंगवाल की जलने से मौत हो गई थी तथा पूरा घर ज...
देवास। औद्योगिक क्षेत्र जयसिंह नगर में शार्ट सर्किट से 15 वर्षीय बालिका मंजू पिता स्व.गोपालसिंह रंगवाल की जलने से मौत हो गई थी तथा पूरा घर जल गया था। संस्था सार्थक के अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, खलील शेख, बाबूलाल पथरोड, मोहनलाल सोलंकी, मंदरूप मालवीय, इमरान खान, ऋषभ यादव, संजू खेड़े, राहुल गोयल, जुनेद भल्ला, अजय शिंदे, नितेश जायसवाल, अरूण आदि ने पीडित परिवार को 5 हजार रूपये की नगद सहायता राशि भेंट की। तथा आमजन से अपील की कि वे भी पीडि़त परिवार की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं।
COMMENTS