देवास । प्रभारी कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के विशेष आतिथ्य में आज जिला अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःश...
देवास । प्रभारी कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के विशेष आतिथ्य में आज जिला अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में पिनाकल सोशल चेरिटेबल फाउंडेशन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा 20 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर प्रदान की गई। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आरके सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिडवई, पिनाकल सोशल चेरिटेबल फाउंडेशन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के पदाधिकारी जयंत लोखंडे, प्रमेन्द्र सिंह राठौर तथा अशोक दाबले उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर शीतला पटले ने अपने उद्बोदन में कहा कि इन बच्चों में बहुत प्रतिभा होती है। हमें बस उनके मदद करना, जिससे वे आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा इन बच्चों को जो सुविधा दी जा रही है। इसके लिए ये सभी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त चिकित्सक नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ, लिपीक वर्ग, कम्प्युटर आपॅरेटर, मेनजर स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मी समस्त मानव सेवा से जुडे होने के कारण इन्हें मानवीयता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मरीज व पात्र हितग्राही को चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सहज सुलभ समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, मानक व प्रोटोकाल के अनुरूप अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनसहयोग, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं, अंर्तविभागीय शासकीय, अशासकीय संस्थाओं का भी सहयोग आवश्यकता अनुसार लेना होगा, तभी हम स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। आर.बी.एस.के के अंतर्गत चिंहित जन्मजात बच्चों के लिये आवश्यकता अनुसार व्हील चेयर व केलीपर्स की व्यवस्था समाजसेवी व अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से पूर्ति किये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। उपरोक्त समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने भी भविष्य में सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत देवास जिले में जन्मजात 20 दिव्यांग बच्चों को आर.बी.एस.के दल द्वारा चिंहित किया गया जो बिलकुल चल-फिर नहीं सकते थे। उनके विकास एवं जीवन को सरल बनाने के लिये दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर की सक्त आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए इन बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री के लिए लगातार प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि पिनाकल सोशल फाउन्डेशन पुणे/पिथमपुर एवं भगवान महावीर विकलांग समिति जयपुर शाखा इंदौर के पदाधिकारी जयंत लोखंडे, प्रमेन्द्र सिंह राठौर तथा अशोक दाबले से ज्योति आहिरे ने सम्पर्क किया तो इन्होंने सहर्ष दिव्यांग बच्चों के लिये 20 व्हील चेयर निःशुल्क प्रदाय करने हेतु अपनी स्वीकृति दे दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.सक्सेना द्वारा पिनाकल सोशल फाउन्डेशन पुणे/पिथमपुर एवं भगवान महावीर विकलांग समिति जयपुर शाखा इंदौर बताया गया कि सहयोग से 20 जन्मजात दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क व्हील चेयर वितरण समारोह जिला चिकित्सालय में दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2018-19 एवं 19-20 में मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के 20, बाल हृदय योजना के 109, कल्ब-फुट के 70, जन्म से कटा होट तालु 50, जन्मजात मोतियाबिंद के 08, जन्मजात आंखों का टेढ़ापन 05 तथा न्युरल ट्यूब डिफेक्ट के 03, हितग्राही बच्चे लभांवित हुए है। बाल श्रवण योजना के अंतर्गत 6 लाख 50 हजार प्रति बच्चे, बाल हृदय योजना अंतर्गत 01 लाख से अधिकतम जितना भी उपचार व्यय होता है। कल्पफुट में प्रति बच्चे 8500, जन्मजात मोतियाबिंद में प्रति बच्चे 20 हजार, जन्मजात आखों का टेढापन मे प्रति बच्चे 11 हजार एवं न्युरल ट्यूब डिफेक्ट में प्रति बच्चे 35 हजार का व्यय आता है। जो शासन द्वारा वहन किया जाकर हितग्राही को निःशुल्क जॉच एवं उपचार उपलब्ध कराई जाती है।
इस अवसर पर आर.बी.एस.के कोर्डिनेटर एवं आरबीएसके दल एवं डॉ.एच.एस.राणा को उनके निरन्तर प्रयास के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया अधिकारी एस.एस. सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एच.एस.राणा, डॉ.शिवेन्द्र मिश्रा, डॉ.के.के कल्याणी, कामाक्षी दुबे, स्मिता कुश्वाह, स्वीटी यादव, उपजिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, आर.बी.एस.के कोर्डिनेटर श्रीमति ज्योति अहिरे, हितग्राही बच्चे उनके परिजन, आरबीएसके के चिकित्सक एवं स्टाफॅ उपस्थित थे।
COMMENTS