देवास। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग का घेराव कर विभाग में जाकर धरना दिया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञ...
देवास। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग का घेराव कर विभाग में जाकर धरना दिया तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि देवास जिले में पदस्थ समस्त आंगनवाडी कार्र्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मोबाईल एवं व्हाटसअप के माध्यम से महिला एवं बाल विकास सेवा के अधिकारियों द्वारा खाद्य विभाग के बी पी एल सर्वे सत्यापन का कार्य दोपहर 1 से शाम तक करने के लिए मेसेेज दिए जा रहे है और मेसेज में कार्र्य नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जाने की बात आईसीडीएस के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जबकि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष विचाराधीन रिट पिटीसन क्र. 26063/2029 दिनांक 4.12.2019 को स्थगन आदेश जारी किया गया। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली से जारी आदेश क्र्र. डी.ओ.नं.डब्ल्यूबीपी 29/4/2019 सीपीएमयू में जारी अन्य विभाग का कार्य नहीं कराया जाए। मध्यप्रदेश शासन केे संचालनाल एकीकृत बाल विकास सेवा के पत्र क्र. एबाविसे/आईसीडीएस/2018/129 भोपाल 17.4.2018 के आदेश में जारी अन्य विभाग का कार्य नहीं कराया जावे। इसके बाद भी यदि महिला एवं बाल विकास विभाग (र्आीसीडीएस) के अधिकारियों द्वारा हमें लिखित में हमारे विभाग द्वारा आदेश जारी कियाा जाता है तो हम समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं जो भी आदेश लिखित में किसी भी विभाग का कार्य करने के लिए हमें देंगे हम वह कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की जिस किसी अन्य विभाग, खाद्य विभाग में बीपीएल सर्वे सत्यापन हेतु ड्यूटी लगाना है उक्त आदेश में ज्ञापन में लिखी बातों का उल्लेख करते हुए देवास जिले की प्रत्येक परियोजना से आदेश जारी होने पर ही उक्त कार्य किया जाना संभव होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना राणा, नगर अध्यक्ष रानीसिंह, नगर उपाध्यक्ष उमा तिवारी,शर्मिला ठाकुर, ललिता मुजावदिया, कविता पांचाल, एवं जिले की समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।
COMMENTS