🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें देवास। अपेक्स हॉस्पिटल के पास सरकारी नाले के ऊपर अवैध पुलिया बना ली गई थी। बताया जा रहा है यह पुलिया भू माफिया ने इ...
🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें
देवास। अपेक्स हॉस्पिटल के पास सरकारी नाले के ऊपर अवैध पुलिया बना ली गई थी। बताया जा रहा है यह पुलिया भू माफिया ने इसलिए बनाई थी ताकि एक कमर्शियल कंपलेक्स बनाकर लाभ उठाया जा सके।
कमलनाथ सरकार की भू माफिया के खिलाफ अभियान के तहत प्रशासन ने आज इस अवैध पुलिया पर बुलडोजर चला ही दिया।
वर्ष 2015 में पिछली सरकार के नेताओं के साथ घालमेल कर यह पुलिया एक भूमाफिया ने बना ली थी। पुलिया के पीछे स्थित प्लाट में एक कमर्शियल कंपलेक्स बनाए जाने का प्लान था। पुलिया बनने से कॉम्प्लेक्स सीधे एबी रोड से जुड़ जाता। इसके लिए भू माफिया ने लाखों रुपए खर्च कर यह निर्माण किया था।
भू माफिया ने नाले पर पुलिया के निर्माण के दौरान एक वृद्धा के करोड़ों रुपए के 8 प्लाट भी गायब करवा दिए। सभी प्लॉट नाले में निर्माण में चले गए। प्रशासन की कार्रवाई के बाद वृद्धा रेखा जैन के करोड़ों के 8 प्लाट वापस मिलने की उम्मीद है।
देवास लाइव ने इस पुलिया को तोड़ने के लिए विशेष मुहिम भी चलाई थी जिसका असर हुआ और आज जिला प्रशासन में इस पुलिया पर कार्रवाई शुरू कर दी।
🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें
COMMENTS