लाइव वीडियो में देखें पूरी कार्रवाई 👇👇 देवास। कमलनाथ सरकार अब माफिया के खिलाफ एक्शन के मूड में आ गई है। बड़े शहरों में लगातार कार्रवाई के ...
लाइव वीडियो में देखें पूरी कार्रवाई 👇👇
देवास। कमलनाथ सरकार अब माफिया के खिलाफ एक्शन के मूड में आ गई है। बड़े शहरों में लगातार कार्रवाई के बाद अब देवास जैसे मझोले शहरों में भी कार्रवाई शुरू हो गई है।
देवास के आवास नगर में एक निजी भूमि पर वही के रसूखदार महेंद्र उर्फ सत्या ने कब्जा कर चद्दर का शेड बना लिया था। यही नहीं एक मंदिर शेड भी निर्माण कर दिया था।
शिकायत मिलने पर प्रशासन ने दो दिन पहले सत्या को गिरफ्तार कर उसका जुलूस देवास की सड़कों पर निकाला था। सत्य अपराधिक प्रवृत्ति का है और हत्या के प्रयास समेत कई मामले उसके ऊपर दर्ज है। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से उसके द्वारा किया गया अवैध कब्जा तोड़ दिया। हालांकि रहवासियों की मांग पर मंदिर के लिए बनाया गया शेड छोड़ दिया गया।
एसडीएम अरविंद चौहान के अनुसार प्रशासन ने लिस्ट बना ली है और लगातार वह कार्रवाई करेगा लिस्ट में शामिल लोगों को नोटिस दिया जा रहा है कुछ लोगों ने नोटिस मिलने पर अपना अतिक्रमण हटा लिया है। प्रशासन अगले कुछ दिनों तक लगातार कार्रवाई करता रहेगा।
COMMENTS