देवास। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने देवास में पुलिस के एक कार्यक्रम में कहा है की मिलावट खोरों के बाद अब माफिया पर कमलनाथ सरकार की...
देवास। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने देवास में पुलिस के एक कार्यक्रम में कहा है की मिलावट खोरों के बाद अब माफिया पर कमलनाथ सरकार की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। कार्यवाही पर किसी प्रकार की शंका नहीं है। बेहद स्पष्ट अंदाज में गृह मंत्री ने कहा की किसी अधिकारी का सपोर्ट हो या कांग्रेस के नेता का सरकार माफिया को नहीं बख्शेगी।
देवास में छोटे मोटे गुंडों पर कार्यवाही और बड़े भू माफिया पर कार्यवाही न किये जाने के सवाल पर उन्होंने साफगोई से कहा की सरकार इसके लिए कटिबद्ध है और गलत काम कंरने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा। मिडिया ने भूमाफिया द्वारा एक वृद्धा के करोड़ों के प्लाट गायब किये जाने का भी सवाल किया जिस पर गृह मंत्री ने स्पष्ट किया की कार्यवाही जरूर होगी।
विडियो में देखें
COMMENTS