देवास। वाहनों के लिए बनाए गए हाइवे इन दोनों मवेशियों से भरे पड़े हैं। दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है लेकिन जिम्मेदार कुछ नहीं कर पा रहे ...
देवास। वाहनों के लिए बनाए गए हाइवे इन दोनों मवेशियों से भरे पड़े हैं। दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है लेकिन जिम्मेदार कुछ नहीं कर पा रहे हैं। टोल कंपनी सिर्फ टोल वसूलने में लगी है लेकिन इन जानवरों को कोई नहीं हटाता। बुधवार को भोपाल रोड पर जेतपुरा के पास एक बाइक पर सवार युवक की जान मवेशी से टकराने से चली गई।
बुधवार शाम भोपाल रोड पर जेतपुरा के समीप बाइक से जा रहा एक युवक अचानक मवेशी से टकरा गया। फलस्वरूप उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से ग्राम कांकड़दा जा रहे जितेंद्र पिता करणसिंह 30 वर्ष निवासी खजराना इंदौर जेतपुरा के समीप अचानक एक मवेशी सामने आ जाने से उसकी बाइक गाय से टकरा गई, जिससे जितेंद्र सडक़ पर जा गिरा। इस दुर्घटना में जितेंद्र के सिर पर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
COMMENTS