देवास। बागली थाना क्षेत्र के कमलापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम धनतालाब निवासी तुलसा बाई पति मांगू सिंह बजानिया को 27 तारीख...
देवास। बागली थाना क्षेत्र के कमलापुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम धनतालाब निवासी तुलसा बाई पति मांगू सिंह बजानिया को 27 तारीख को समूह की अन्य महिलाओं द्वारा बंधक बना कर इंदौर ले जाने का मामला आया है। आरोप है समूह से लिए पैसों की किस्त न भर पाने पर महिला को बंधक बनाकर 6 दिन से इंदौर में रखा गया है। इसी को लेकर आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और 3 दिन में महिला को छुड़ाने की मांग की है।
दरअसल तुलसाबाई पति मांगू सिंह बजानिया इंदौर में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी। वहीं पर संचालित होने वाले एक समूह से ₹26000 का ऋण लिया था। किस्त पति पत्नी समय से भर रहे थे। इसी बीच दोनों पति-पत्नी अपने घर आ गए, जिसके चलते समूह की किस्त नहीं भर पाए।
आरोप है की समूह की इंदौर में रहने वाली महिलाएं 27 नवंबर की शाम को ऑटो रिक्शा से तुलसाबाई के घर पहुंची। उनके पति और परिवार के सामने तुलसा बाई को जबरदस्ती अपने रिक्शा में बैठा कर इंदौर की ओर ले जाने लगी। परिवार वालों ने जब मना किया तो उन्होंने कहा कि समूह के पैसे भर जाना और अपनी पत्नी को ले जाना।
पीड़िता के पति ने बताया कि मेरी पत्नी इंदौर में 6 दिनों से कहीं बंधक बना रखा है। ₹26000 में से 13 हज़ार भर चुकी थी, इसके बाद भी पत्नी को बंधक बनाकर ले गए। मामले को लेकर मंगलवार को आदिवासी मुक्ति मोर्चा संगठन जयस की ओर से एसडीओपी एसएल सिसोदिया को ज्ञापन सौंपकर 3 दिन में महिला को छुड़ाने की मांग की गई है।
COMMENTS