देवास। हैदराबाद मे एक महिला डॉक्टर का रेप और उसके बाद जला कर हुई हत्या से देश उबल रहा है। देवास मे भी गुस्सा है और एक सामाजिक संगठन ने आरोपि...
देवास। हैदराबाद मे एक महिला डॉक्टर का रेप और उसके बाद जला कर हुई हत्या से देश उबल रहा है। देवास मे भी गुस्सा है और एक सामाजिक संगठन ने आरोपियों को सजा देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
भारत में दिन प्रतिदिन बलात्कार के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, देश में बढ़ रहे इस प्रकार के कृत्य की रोकथाम को लेकर जयश्री कुबेर सामाजिक संस्था के अमितेश पांडेय के नेतृत्व में अन्य कई सामाजिक संगठन ने मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 2012 के निर्भया उर्फ दामिनी केस की जो कि भारत का एक ऐसा कांड था, जिसमें लोगों को उम्मीद जगी थी कि, शायद उस केस की सजा के बाद बलात्कार जैसे अपराधियों पर पाबंदी लगेगी एवं कठोर से कठोर कानून बनाया जाएगा परंतु आज तक उन आरोपियों को अभी तक फांसी पर नहीं चढ़ाया गया है, जिसके कारण आरोपियों में तनिक भी भय उत्पन्न नहीं हुआ, फल स्वरूप 2012 के बाद कई ऐसे रेप के सामने आए जिसमें 8 माह तक की बच्ची से लेकर 65 साल की उम्र की अधेड़ महिला को भी इन दरिंदों ने अपना शिकार बनाया है।
ज्ञापन का वाचन एनएसयूआई की चंचल परिहार ने किया। इस अवसर पर कमलेश चौहान, शुभम मालवीय, अजय पांडे, आनंद जोशी, दीपक बालोदिया, अंकुश गोयल, मनोज पाटिल, भीम आर्मी के शहर अध्यक्ष हीरो सोलंकी, सौरभ चौहान, देवेंद्र मालवीय, विकास उपाध्याय, जितेंद्र अग्रवाल, आकाश चौहान, अमितेश चौहान एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़, विनोद राठौर, ऋषभ पांडेय, विजय पटेल, ऋषि मौर्य, अमृत सुरवसे, प्रिंस मालवीय, रितिक कालरेशिया, इकबाल शाह, सूरज मालवीय आदि उपस्थित थे।
संस्था के शहर मंत्री सिद्धार्थ पांचाल ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध रहेगा यदि इस आंदोलन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हमारे द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
COMMENTS