देवास। फेसबुक पर इंदौर के युवक द्वारा महापुरूष डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की शिकायत भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम ...
देवास। फेसबुक पर इंदौर के युवक द्वारा महापुरूष डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने की शिकायत भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा एवं भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने संयुक्त रूप से थाना सिटी कोतवाली में करते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने युवक पर धारा 295ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फरियादी रईस मंसूरी ने बताया कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब जिन्होने देश का नाम दुनिया में रोशन किया और संविधान लिखकर इतिहास रचा है। बाबा साहब आज भी करोड़ो दिलो पर राज करते है। लेकिन ऐसे महापुरूषो के खिलाफ इंदौर के रामबाबू द्वारा बाबा साहब पर आपत्तिजन पोस्ट डाली गई। जिससे बहुजन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। युवक ने फेसबुक पर 11 दिसंबर 2019 को पोस्ट डाली। रामबाबू पहले भी अपनी फेसबुक आईडी से बाबा साहब एवं बहुजन समाज के अन्य महापुरूषो के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालता रहा है।
तीनो संगठनो ने थाना प्रभारी से मांग की है कि शीघ्र ही ऐसे आसामाजिक व्यक्तियो को पकड़कर कानूनी व ठोस कार्यवाही की जाए, जिससे आगे कोई इस प्रकार की पोस्ट नही डाल सके।
आवेदन देते समय भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा सिसोदिया, भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिनारायण सिसोदिया, भरत कुमार, वसीम शेख, विनोद थावलिया, शोएब शेख, कमलेश परमार, आसिफ खान, जितेन्द्र मालवीय, आमीन शेख, अफजल भाई, इमरान शेख सदर, विजयंत सोलंकी, जय चौहान आदि उपस्थित थे।
COMMENTS