🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें 👇👇 देवास। गुंडागर्दी जुआ और सट्टा के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन कर करोड़पति बना पुलिस का लिस्ट गुंडा नाना बागर...
🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें
👇👇
देवास। गुंडागर्दी जुआ और सट्टा के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जन कर करोड़पति बना पुलिस का लिस्ट गुंडा नाना बागरी आज कमलनाथ सरकार के हथौड़े का शिकार हुआ।
भाजपा के पार्षद और एमआईसी सदस्य का भाई नाना बागरी मेजर रोड पर दुकानें बनाकर और उसके पीछे लग्जरी गार्डन बनाकर निश्चिंत हो गया था कि इन्हें कोई हाथ नहीं लगाएगा लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। प्रशासन ने आज बीएनपी गेट नंबर 2 पर स्थित उसकी दुकान है और उसके पीछे स्थित एक लग्जरी गार्डन को तहस-नहस कर दिया। जिस स्थान पर यह दुकान है और गार्डन बना था वह मेजर रोड के लिए चयनित है और उसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरती है। कलेक्टर का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
🎦 वीडियो रिपोर्ट देखें
👇👇
COMMENTS