देवास। खातेगांव थाने के सामने एक दुर्घटना में डंपर की चपेट में आने से दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश बघे...
देवास। खातेगांव थाने के सामने एक दुर्घटना में डंपर की चपेट में आने से दादा और पोते की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश बघेल निवासी खातेगांव अपने पोते और पत्नी सीताबाई के साथ मोटरसाइकिल से नर्मदा नदी स्नान करने नेमावर जा रहे थे। तभी खातेगांव थाने के सामने इंदौर की ओर से आ रहे 6 पहिया डंफर ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में पोते के साथ दादा की भी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा कर लिया है और ड्राइवर ट्रक छोड़कर हो फरार हो गया।डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंपा।
COMMENTS