देवास। (मयूर वाघेला) कार्तिक पूर्णिमा के मौके मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा नदी में स्नान करके दीपदान किया। अलसुबह से ही श्रद्धा...
देवास। (मयूर वाघेला) कार्तिक पूर्णिमा के मौके मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने क्षिप्रा नदी में स्नान करके दीपदान किया। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। क्षिप्रा नदी पर आस्था की डुबकी के अद्भुत नजारे के बीच सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नजर आए।यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में महिलाये और बालिकाओं की संख्या सर्वाधिक थी। इन्होंने क्षिप्रा नदी में स्नान के बाद दीपदान किया ।तुलसी पूजा की और कथा का श्रवण किया घाटो के विभिन्न मंदिरों में जगह जगह समूह में महिलाएं एवं बालिकाएं पूजा अर्चना करते नजर आए ।सूरज अस्त होते ही क्षिप्रा नदी में आलौकिक दृश्य दिखाई दिया।
मेले में बच्चो ने उठाया लुफ्त
यहां नदी किनारे एक दिवसीय मेला लगा जिसमे स्थानीय दुकानदारो द्वारा एवं बाहर से आये दुकानदारो ने अपनी दुकाने लगायी जिसमे खिलोने की दुकाने मेहंदी लगाने वाले, दिए वाले और मनिहारी की दुकानो के साथ साथ चाट पकोड़ी एवं मिठाइयो की दुकाने लगी जहा पर जमकर खरीदारी की गयी।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम रहे,
क्षिप्रा नदी में दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए ओद्योगिक थाना क्षेत्र द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए टीआई ब्रिजेश श्रीवास्तव,एसआई राजेश पटेल,प्रार्टून कमांडर रोहन रैकवार, प्रधान आरक्षक नूरजहाँ खान,प्रधान आरक्षक संध्या, महिला आरक्षक श्वेता,महिला आरक्षक किरण, एसडीआरएफ जवान, अजय मालवीय,प्रदीप चौहान,विशाल जायसवाल,लक्ष्मण, अतुल, राकेश सोलंकी समेत पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना, कैलाश बाबा,कमल जोशी,मुकेश जाटव, सरपंच प्रितिनिधि विश्वाश उपाध्यय, एवं ग्राम पंचायत क्षिप्रा सुखल्या का भी सराहनीय योगदान रहा।
COMMENTS