देवास। नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड पर पन्नी व कचरा बीनने का काम करने वाली कुछ महिलाओं ने एकत्रित होकर नगर निगम आयुक्त संजना जैन पर गालियां ...
देवास। नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड पर पन्नी व कचरा बीनने का काम करने वाली कुछ महिलाओं ने एकत्रित होकर नगर निगम आयुक्त संजना जैन पर गालियां देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत संभागायुक्त के नाम पर तहसीलदार को की है।
शनिवार को पन्नी व कचरा बीनने वाली कुछ महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां पर उन्होंने निगम आयुक्त संजना जैन पर आरोप लगाया था कि जब वे ट्रेचिंग ग्राउंड पर काम कर रही थी, तब उनके साथ निगम आयुक्त ने अभद्रता की और बाहर भागा दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया की आयुक्त ने उन्हे भद्दी भद्दी गलियाँ दी और एक महिला को लात मारने को भी दौड़ीं। महिलों ने आरोप लगाया की वे बरसों ने कचरा बिन कर अपना पेट पाल रही हैं और अब आयुक्त उन्हे वहाँ से हटा रहीं है।
इस शिकायत को लेकर निगम आयुक्त संजना जैन ने कहा की ट्रेचिंग ग्राउंड पर सूखे कचरे से प्लास्टिक के दाने बनाने का कार्य संस्था मृत्युंजय को दिया गया है, जो प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये नगर निगम में जमा कराती है। संस्था के कर्ताधर्ता अजीत कवचाले ने नगर निगम में जमा की जाने वाली 5 लाख की राशि दो किश्त सवा-सवा लाख रुपये की जमा नहीं कराई है। साथ ही ठेकेदार द्वारा प्रतिमाह नगर निगम की 30 से 32 हजार की बिजली का उपयोग किया जा रहा है। हमने ठेकेदार को पिछले तीन साल का बिजली बिल व किश्त की राशि जमा करने के नोटिस जारी किये है। इसी के साथ काम करने वाली महिलाओं को भी ठेकेदार द्वारा समय पर पैसा नहीं दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत महिलाओं ने मुझसे की थी। महिलाओं द्वारा शिकायत करना इस बात का प्रदर्शित करता है कि उन्हें सीखा पढ़ा कर भेजा गया है और इसके पीछे निश्चित रूप से उसी ठेकेदार का हाथ है, जिसे हमने नोटिस जारी किये है। आयुक्त जैन ने कहा कि यदि संस्था मृत्युंजय के कर्ताधर्ता द्वारा बिजली बिल की राशि व बकाया किश्त जमा नहीं की जाएगी तो हम उसका टेंडर निरस्त कर देंगे।
COMMENTS