देवास/टोंक खुर्द। (रोहित सिसोदिया) जिले का पहला बालमित्र थाना टोंक खुर्द में शुरू किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने रिबन काट...
देवास/टोंक खुर्द। (रोहित सिसोदिया) जिले का पहला बालमित्र थाना टोंक खुर्द में शुरू किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने रिबन काटकर थाने का शुभारंभ किया।
थाना प्रभारी सुनील यादव ने बताया की यह जिले का पहला बालमित्र थाना है जहां पर महिलाओं और बच्चों संबंधी अपराधों की त्वरित सुनवाई होगी। साथ ही तो खुर्द में थाना परिसर में पहला चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा जोकि मध्य प्रदेश में पहला प्रयास होगा।
COMMENTS