Input- ताहिर कमाल सिद्दीकी देवास। शहर के नन्हें लेखक अर्हम बांठिया ने अपनी प्रतिभा से न केवल खुद को बल्कि देवास का नाम भी रोशन किया है।उन्हे...
Input- ताहिर कमाल सिद्दीकी
देवास। शहर के नन्हें लेखक अर्हम बांठिया ने अपनी प्रतिभा से न केवल खुद को बल्कि देवास का नाम भी रोशन किया है।उन्हें पुस्तक लेखन के लिए सम्मानित किया गया।
सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अर्हम बांठिया को उनके द्वारा लिखित किताब “माय जुरासिक एडवेंचर” के लिए एक समारोह में स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सिस्टर निशा, केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण मिश्रा एवं एकेडमी डायरेक्टर फ़ेथ फ़ाउंडेशन ग्लोबल स्कूल देवास की डॉक्टर एस परीमाला ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान से नवाजा।
प्रधानाचार्या सिस्टर निशा ने अर्हम को शाबाशी देते हुए कहा खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी, हवाएं खुद गुनगुनाएँगी नाम तुम्हारा।उन्होंने कहा यह पुरस्कार साहित्य व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। श्रीमती किरण मिश्रा ने अर्हम को भावी शेक्सपीयर व भावी मुंशी प्रेमचंद बनने का आशीर्वाद दिया।
गौरतलब रहे 11 वर्षीय नन्हें लेखक अर्हम भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक माय जुरासिक एडवेंचर का विमोचन इंदौर में मध्यप्रदेश के शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने किया था और उन्होंने भी अर्हम की प्रशंसा की थी।
COMMENTS