देवास। उज्जैन रोड बीमा हॉस्पिटल के पीछे स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी के रहवासी इन दिनों एक गार्डन की व्यवस्थाओं से परेशान है। उल्लेखनीय है कि बी...
देवास। उज्जैन रोड बीमा हॉस्पिटल के पीछे स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी के रहवासी इन दिनों एक गार्डन की व्यवस्थाओं से परेशान है।
उल्लेखनीय है कि बीमा हॉस्पिटल के पीछे खेत मे पिछले करीब एक साल से कबीर मैरिज गार्डन का संचालन किया जा रहा है। यहां पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं होने से शादी में आने वाले चार पहिया वाहन रोड पर ही खड़े कर दिए जाते हैं। इससे गंगा निकेतन कॉलोनी की ओर जाने वाले रहवासियों को अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है।
गुरुवार रात भी गार्डन में एक शादी समारोह चल रहा था। इस दौरान शादी में आए लोगों ने चार पहिया वाहन रोड पर खड़े कर दिए। इसी दौरान बारात की दो खाली बसें भी उसी रोड पर लाई गई जिससे आमने-सामने वाहन फंस गए और लंबा जाम लग गया। अंत में दोनों बसों को जैसे तैसे रिवर्स लेकर बीमा रोड तक लाया गया तब जाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुल सका। इस दौरान अन्य वाहन चालक व गंगा निकेतन जाने वाले रहवासी परेशान होते रहे।
गार्ड करते हैं हुज्जत
गार्डन के बाहर वाहन व्यवस्थित लगाने के लिए गार्ड मौजूद रहते हैं लेकिन वे भी वाहन पार्क कराने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते। जाम की स्थिति को लेकर उनसे कोई बात की जाए तो हुज्जत करने लगते हैं।
रहवासियों ने दिया आयुक्त के नाम ज्ञापन
उधर गार्डन की अव्यवस्थाओं को लेकर रहवासियों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपा गया है। इसमें समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है।
COMMENTS