देवास। उज्जैन रोड पर इटावा के आगे दरगाह के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से प...
देवास। उज्जैन रोड पर इटावा के आगे दरगाह के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्सर बाइक पर सवार मोती बंगला निवासी दिनेश पिता पूरा लाल उम्र 55 वर्ष उज्जैन रोड पर जा रहे थे तभी ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 7718 ने उन्हें कुचल दिया।
मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि उज्जैन रोड पर रेलवे गोदाम जाने वाले ट्रकों की अत्यधिक संख्या के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। रोड की चौड़ाई कम होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
COMMENTS