देवास। शहर में स्थित मुक्तिधाम की लकड़ीया व कण्डे कम पैसे में खरीदकर ज्यादा में बेचने की शिकायत जनसुनवाई में बाबूलाल मालवीय ने की है। मालवीय...
देवास। शहर में स्थित मुक्तिधाम की लकड़ीया व कण्डे कम पैसे में खरीदकर ज्यादा में बेचने की शिकायत जनसुनवाई में बाबूलाल मालवीय ने की है। मालवीय ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास द्वारा कई वर्षो से भ्रष्टाचार किया जा रहा है, लेकिन संबंधित जवाबदारो द्वारा कोई कार्यवाही नही करते हुए लीपा पोती की जा रही है।
वरिष्ठ नागरिक संस्था के विजयसिंह ठाकुर, मनोहर बाले द्वारा लकड़ी पटकने वालो से रिश्वत भी ली जाती है। संस्था के ये सदस्य 288 रूपए क्विंटल में लकड़ी खरीदकर 500 रूपए में बेचते है एवं 6.90 रूपए में कण्डे खरीदकर 10 रूपए में बेच देते है। यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है, लेकिन कोई रोकटोक करने वाला नही है। यह तक की बीएनपी, एमजी अस्पताल, नगर निगम एवं र्किलोस्कर कंपनी द्वारा लकड़ीया नि:शुल्क आई। वो संस्था ने ज्यादा रूपए वसूलकर बेच दी। इसका हिसाब संस्था से लिया जाए। मालवीय ने बताया कि कुल मिलाकर वरिष्ठ नागरिक संस्था जनता की जेब काटने में लगी है। मुक्तिधाम की दानपेटी में वर्षभर में जो पैसे आते है, उसका हिसाब भी नगर निगम को नही दिया जाता है। शिकायकर्ता मालवीय ने कलेक्टर से मांग की है कि लाखो रूपए का भ्रष्टाचार करने वाली संस्था की मजिस्टे्रट जाँच करवाई जाकर सख्त कार्यवाही की जाए।
COMMENTS