शातिर ईरानी अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, कई चेन मंगलसूत्र कीमत 5 लाख बरामद वीडियो देखें 👇👇 ...
- शातिर ईरानी अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों से दो मोटरसाइकिल, कई चेन मंगलसूत्र कीमत 5 लाख बरामद
वीडियो देखें 👇👇
देवास। देवास पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदात संज्ञान में लेते हुए एक अंतर्राज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 5 लाख का मश्रुका भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने प्रेस वार्ता में बताया की देवास में 15 नवंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के यशोदा दूध डेरी के पास दो अज्ञात बदमाशों ने काले रंग की मोटरसाइकिल पर आकर फरियादी सुधा जैसल निवासी कॉलोनी बाग के गले से सोने की चेन छीन ली थी। इसी प्रकार की एक वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 12 नवंबर को घटित हुई थी जब 1 पल्सर मोटरसाइकिल में आए बदमाशों ने आशा फड़नीस के गले से मंगलसूत्र खींच लिया था।
कैसे पकड़ा
दोनों ही वारदातों में 1 पल्सर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल हुआ था जिसके पीछे नवभारत लिखा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के कपड़े और हुलिया चिन्हित किया। पुलिस ने जब बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाना पालन किया तो पता चला कि बदमाशों द्वारा महाराष्ट्र के धुलिया रतलाम उज्जैन खरगोन जिले में भी चैन स्नैचिंग की वारदात की गई है और उनका हुलिया भी मिलता जुलता है। इसी आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक दबिश देकर देवास के कैला देवी मंदिर के सामने बदमाशों को काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पल्सर वाहन के साथ पकड़ा।
यह है आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सादिक और आतंक पिता इबावत अली उम्र 23 साल और अब्बास पिता इबावात अली दोनों जाति इरानी निवासी पापा नगर भुसावल महाराष्ट्र हाल मुकाम मुस्ताक अंसारी का मकान गंगा कॉलोनी चंदन नगर इंदौर बताया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई शहरों में वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने देवास में दो उज्जैन में एक और रतलाम में दो घटना में लूटा गया माश्रुका और दो मोटरसाइकिल जप्त की है।
रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम
दोनों आरोपी सुनसान इलाकों में रेकी कर अकेली महिलाओं को देख मौका पाकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। साथ में शिवसेना सदस्य का परिचय पत्र रहते थे और विभिन्न सिमों का उपयोग करते थे।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य मिलेगा इनाम
चेन स्नेचिंग के आरोपियों को पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के मार्गदर्शन में सीएसपी अनिल सिंह राठौर डीएसपी किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन योगेंद्र सिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी बरोठा ओपी अहीर, उप निरीक्षक प्रदीप राय, दीपक कांबले, कुसुम, नीलम राठौर, सहायक उप निरीक्षक रामनरेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश पंजाबी, आरक्षक जितेंद्र गोस्वामी, यशवंत सिंह तोमर, मुकेश सोलंकी, धर्मराज सिंह, योगेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह एवं साइबर सेल आरक्षक सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर, सैनिक निलेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
वीडियो देखें 👇👇
COMMENTS