देवास। प्याज़ महंगी क्या हुई की ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत बदल गयी। नासिक से 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज़ कलकत्ता के लिए भर कर चला ट्राल...
देवास। प्याज़ महंगी क्या हुई की ट्रांसपोर्ट करने वालों की भी नियत बदल गयी। नासिक से 19 लाख रुपए की 30 टन प्याज़ कलकत्ता के लिए भर कर चला ट्राला देवास के बायपास पर खाली कर लिया गया और प्याज़ जनता द्वारा चोरी करना बता दिया गया। मामले मे जब नासिक से फरियादी मौके पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।
शहर के उज्जैन रोड बायपास पर 4 नवम्बर की रात को 30 टन प्याज़ से भरा एक ट्राला नौसराबाद के पास पलट गया था। ट्रक वालों ने माहौल बनाया की ट्राला पलटने के बाद लोग प्याज़ के कट्टे चुरा ले गए, जबकि सारा हेरफेर ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों का था। ट्राले से प्याज़ खाली कर उसे गायब कर दिया गया और इक्का दुक्का कट्टी छोड़ दी गईं। बताया जा रहा है दुर्घटना बताने के लिए जेसीबी से ट्राले को पलटा दिया गया।
मामले मे बैंक नोट प्रैस पुलिस ने 30 टन प्याज़ जिसकी कीमत करीब 19 लाख रुपए थी का अमानत मे खयानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी इरफान खान निवासी सेंधवा, ट्रक ड्राईवर जयपाल और राकेश पर धारा 406 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
COMMENTS