देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरूजी के जन्मदिवस एवं 130 वीं वर्शगांठ के उपलक्श्य...
देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरूजी के जन्मदिवस एवं 130 वीं वर्शगांठ के उपलक्श्य में सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरूजी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप-प्रज्जवलन कर सेमिनार का शुभारंभ किया। सेमिनार में पंडित जवाहरलाल नेहरूजी एवं धर्म निरपेक्शता विशय पर व्याख्यान देते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि समाज में धार्मिक भेद-भाव को समाप्त कर देशहित की भावना एवं आपसी प्रेम और भाईचारे को महत्व देना चाहिए एवं नेहरू जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को बताते हुए कहा कि साहित्य, शिक्शा एवं उनके विचारों को सभी आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
इस सेमिनार की संयोजक डॉ. संगीता राठौर, डॉ. ज़ाकिर खान, डॉ. पूजा नागर, डॉ. आशीश पटेल, श्री किशोर चौधरी, श्री प्रतीक जोशी, श्रीमती रूकमणी यादव सहित महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र/छात्राऐं उपस्थित थे। इस सेमिनार के समापन अवसर पर डॉ. मीना वागड़े ने आभार व्यक्त किया।
COMMENTS