देवास। प्राकृतिक आपदाओं और सरकार की वादाखिलाफी से किसानों की कमर वैसा ही टूटी हुई है ऊपर से कृषि उपज मंडी में दिवाली के पहले किसानों की मजबू...
देवास। प्राकृतिक आपदाओं और सरकार की वादाखिलाफी से किसानों की कमर वैसा ही टूटी हुई है ऊपर से कृषि उपज मंडी में दिवाली के पहले किसानों की मजबूरी देखकर व्यापारी उन्हें ठगने में लगे हैं। दिवाली मनाने के लिए किसानों को पैसा चाहिए और वह अपना सोयाबीन बेचने को मजबूर है, लेकिन मंडी में व्यापारी एकमत होकर इसका रेट गिरा रहे हैं। किसान मजबूर होकर चक्का जाम कर रहा है।
कृषि उपज मंडी में किसानों ने सोयाबीन का भाव कम लेने के विरोध में बुधवार को चक्का जाम किया किसानों का आरोप था कि व्यापारी जानबूझकर भाव गिरा रहे हैं। थोड़ी बहुत मिट्टी होने पर ही ₹3700 कुंटल मैं बिकने वाला सोयाबीन ₹2000 कुंटल तक ले रहे हैं ऐसे में दिवाली मनाने के लिए किसानों को मजबूरन अपनी फसल कम दामों में बेचनी पड़ रही है। प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसान की कमर पहले से ही टूटी हुई है ऐसे में कृषि उपज मंडी समिति के रजिस्टर्ड व्यापारी किसानों को ठग रहे हैं। प्रशासन का उन पर कोई असर नहीं है ऐसे में आखिर किसान करे तो क्या करें।
विडियो रिपोर्ट भी देखें
COMMENTS