देवास । ऑनलाइन शॉपिंग ऍप्लिकेशन्स को तगडी टक्कर देते हुए देवास में बिग बॉक्स ने सबसे बड़ा एक्सचेंज कार्निवाल शुरू किया है। कार्निवाल के तहत क...
देवास। ऑनलाइन शॉपिंग ऍप्लिकेशन्स को तगडी टक्कर देते हुए देवास में बिग बॉक्स ने सबसे बड़ा एक्सचेंज कार्निवाल शुरू किया है। कार्निवाल के तहत कई हाउस होल्ड इलेक्ट्रॉनिक सामान एक्सचेंज कर कैश वाउचर ग्राहकों को दिए जाएंगे।
इन कैश वाउचर के जरिये ग्राहक कोई भी अन्य प्रोडक्ट खरीद सकेंगे। कार्निवाल में प्रेस, कूलर, टीवी, फ्रिज, कूकर, प्रिंटर, गीजर, गैस चूल्हा तक एक्सचेंज हो सकेंगे।
बिग बॉक्स के प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल कार्निवाल 3 दिन तक चलेगा। इसके अलावा किसी भी फाइनेंस पर 4000 का निश्चित कैशबैक देने की योजना भी है।
COMMENTS