धर्मेन्द्र शर्मा देवास/बरोठा। बरोठा के पास स्थित नबीपुर गाँव से दो दिन से लापता एक महिला का शव उसके घर के पास स्थित एक कुएं से शनिवार को मिल...
धर्मेन्द्र शर्मा
देवास/बरोठा। बरोठा के पास स्थित नबीपुर गाँव से दो दिन से लापता एक महिला का शव उसके घर के पास स्थित एक कुएं से शनिवार को मिला है1 शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक नबीपुर गाँव की चंदाबाई पति मूलचंद उम्र 28 वर्ष दो दिन पहले रात को अचानक घर से लापता हो गयी थी। काफी तलाश के बाद बरोठा थाने मे गुमशुदगी दर्ज कारवाई गाई। महिला का शव पास ही स्थित मुकेश गुर्जर के कुएं से मिला है। महिला के चार बच्चे हैं और एक एक्सीडेंट के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।
COMMENTS