देवास। इन दिनों रेत के खनन पर प्रतिबन्ध लगा है ऐसे में रेत व्यापारी इधर उधर से रेत बुलवा रहे हैं। स्थानीय मीना बाज़ार में एक राजस्थान पासिंग ...
देवास। इन दिनों रेत के खनन पर प्रतिबन्ध लगा है ऐसे में रेत व्यापारी इधर उधर से रेत बुलवा रहे हैं। स्थानीय मीना बाज़ार में एक राजस्थान पासिंग ट्रक से रेत ट्रेक्टर ट्रालियों में खाली की जा रही थी। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पहले तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफा दफा करके का प्रयास करने लगी। लेकिन मीडिया के कैमरा को देख कर ट्रक को जप्त कर बैंक नोट प्रेस थाने ले आई। इधर खनिज विभाग को सूचना के बाद भी पूरे दिन कोई कार्यवाही नही की गई। खनिज अधिकारी जांच का हवाला देते रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक RJ09GC9683 मीना बाज़ार में ट्रक से ट्रालियों में रेत खाली कर रहा था। इसी दौरान बिना रायल्टी के रेत लाने की शिकायत कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अन्दर बैठ कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास करने लगी। इधर रेत खाली होती रही। जब मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो मजबूर होकर ट्रक को थाने पर लाया गया। ट्रक में रेत की रायल्टी भी रतलाम जिले के आबुपुर के लिए बनी थी।
टालता रहा खनिज विभाग
मामले में जानकारी खनिज अधिकारी धर्मेन्द्र चौहान को रात में ही दे दी गई थी लेकिन सोमवार के दिन वे जांच का हवाला दे कर मामले को टालते रहे। शाम तक भी वे जांच करेंगे फिर कुछ कहेंगे दोहराते रहे। इससे जाना जा सकता है की खनिज विभाग की कार्यप्रणाली कितने संदेह के घेरे में हैं। बताया जा रहा है की नाहर दरवाजा क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता ने ट्रक छोड़ने के लिए दबाव बनाया है।
देखें विडियो भी
COMMENTS