देवास। शहर में चल रही चुनावी सुगबुगाहट में राजनीतिक दलों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सरकार ने कैबिनेट में लिए गए फैसले के बाद राजनीतिक द...
देवास। शहर में चल रही चुनावी सुगबुगाहट में राजनीतिक दलों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सरकार ने कैबिनेट में लिए गए फैसले के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां मैं बदलाव करते हुए नए स्वरूप में कार्य करने की तैयारी कर ली है।
शिव सेना भी देवास नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशियों लड़ाने के लिए आगे बढ़ रही है। शिवसेना ने देवास शहर शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया।
शिवसेना के जिला महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि हिंदू धर्म के पावन त्यौहार नवरात्रि में शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ पुराना लालगेट शुक्रवारिया हाट में नगर निगम मार्केट में शिवसेना मध्यप्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर महावर के निर्देश पर जिला प्रमुख रोहित शर्मा के नेतृत्व में जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए शिवसेना किया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जैन संभाग शिवसेना प्रभारी दिलीप त्रिवेदी, शिवसेना उज्जैन संभाग अध्यक्ष पंकज मंडलोई, उज्जैन संभाग के वरिष्ठ नेता दशरथ चौहान, प्रदीप शर्मा शिवसेना जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा ने कार्यालय का रिबन काटकर व गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बालासाहेब ठाकरे पुष्पांजलि देने के बाद कार्यालय का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री विजय जयसवाल जिला मंत्री कृष्णा जी पाखे ने किया। संगठन के विस्तार को लेकर रणनीति जानकारी शिवसेना शहर अध्यक्ष संजू भाटी का युवा सेना अध्यक्ष समर्थ विजयवर्गीय ने शिव सैनिकों को बताएं इसके पश्चात शिवसेना उज्जैन संभाग अध्यक्ष पंकज मंडलोई को संबोधित करते हुए आगामी नगरी निकाय चुनाव का मजबूती से लडने का लक्ष्य रहा। देवास नगर निगम में सभी वार्डों में शिवसेना अपने प्रतिनिधि पार्षद जनता के हित के लिए मैदान में उतारे उतारेगी। सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता से जुड़ी हुई समस्या और जनता को हो रही वर्तमान स्थिति में परेशानियों को अधिकारियों को अवगत कराएं और जनता के हित में कार्य कर उनकी परेशानी को दूर करें। जन सेवक के रूप में हमें जनता के बीच में कार्य करना है। वह शिवसेना का लक्ष्य 80 प्रतिशत समाज सेवा 20 प्रतिशत राजनीति का लक्ष्य है। श्री मंडलोई ने मीडिया को बताया कि नगरी निकाय चुनाव में शिवसेना जिला प्रमुख रोहित शर्मा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वही उज्जैन संभाग प्रभारी दिलीप त्रिवेदी ने वादों से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के नाम चयन करने के निर्देश दिए सभी अतिथियों का वह सभी शिवसैनिकों का आभार जिला सचिव तरुण देशमुख ने माना। बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी जिला मंत्री नितिन राज वर्मा, तहसील प्रमुख मेहरबानसिंह गुर्जर, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रवणसिंह दरबार, नगर उपप्रमुख अजय परमार, नगर महामंत्री दीपक परमार, पंडित राजोदा, तहसील उपप्रमुख लाखन टिपानिया, नगर मंत्री अंकित कौशल, रोहित गोस्वामी, मोहित गोस्वामी, पंकज परिहार, भूपेंद्र कुमावत, गौतम कटारिया, नागेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी आशु पठारे ने दी।
COMMENTS