देवास। माता टेकरी पर दर्शन के लिए देवास आ रही एक मारुती वेन की टक्कर राणावत यात्री बस से हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीँ अन्य ...
देवास। माता टेकरी पर दर्शन के लिए देवास आ रही एक मारुती वेन की टक्कर राणावत यात्री बस से हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीँ अन्य 6 लोग घायल हुए जिसमे तीन की हालत गंभीर होने से देवास रेफ़र किया गया है। टक्कर हाटपिपलिया टप्पा मार्ग पर नानूखेडा के पास एक पुलिया पर हुई। मारुती वेन भंवरदा गाँव की बताई जा रही है।
पुलिस जानकारी के अनुसार ग्राम भंवरदा से एक वैन में सवार होकर सात व्यक्ति देवास माताजी के दर्शन के लिए जा रहे थे कि ग्राम नानूखेड़ा के समीप नाले पर बनी पुलिया पर सामने से आ रही राणावत बस एम पी 41 पी 2214 ने सड़क के गड्ढे बचाने के चक्कर में सामने से आ रही वैन क्रमांक एमपी 09 बीसी 28 29 को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार सभी सवारियों को गंभीर चोट आई जिसमें से 45 वर्षीय बापू पिता घीसा मालवीय निवासी भंवरदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल वैन ड्राइवर देवकरण पिता फू ल सिंह माली (बगवान) निवासी टप्पा की देवास अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में चंधसिंह पिता कन्हैयालाल (45), बाबूलाल पिता अंबाराम (25), राजकु मार राधेश्याम (18), सुखराम पिता मोतीलाल (23), पहलाद पिता घीसा मालवीय (50) सभी निवासी भंवरदा हैं। सभी गंभीर घायलों को देवास जिला अस्पताल रैफर कि या गया।
COMMENTS