पड़वा पर जवेरी श्रीराम मंदिर में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव देवास. एमजी रोड स्थित जवेरी श्रीराम मंदिर में पड़वा पर सोमवार को अन्नकूट महोत्सव ...
पड़वा पर जवेरी श्रीराम मंदिर में मनाया गया अन्नकूट महोत्सव
देवास. एमजी रोड स्थित जवेरी श्रीराम मंदिर में पड़वा पर सोमवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। यहां विराजित भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मणजी, हनुमानजी, श्रीनाथजी को शाम को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। इसके बाद शाम 7.35 बजे से पूरी-सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। महापौर सुभाष शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के आतिथ्य में प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया हुआ। रात 11.30 बजे तक हजारों लोगों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। कोतवाली टीआई महेंद्रसिंह परमार, औद्योगिक थाना टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव ने भी टीम के साथ पहुंचकर दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, तरुण मेहता, कांग्रेस नेता दीपेश कानूनगो, चंद्रपालसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह चावड़ा, जितेंंद्र मेहता, पं. गणेश दुबे, अतुल बागलीकर, अमित बागलीकर, आनंदसिंह ठाकुर, विनोद जैन, भूपेंद्र ठाकुर, हिमांशु राठौर, चेतन राठौड़, ओम जोशी, शंभू अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव, कासिम खान, सलमान खान, अमित व्यास, विकेश मोदी, राजेश बराना आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
COMMENTS