देवास। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर से कोतवाली पुलिस ने पांच बदमाश पकड़े हैं जो एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दि...
देवास। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर से कोतवाली पुलिस ने पांच बदमाश पकड़े हैं जो एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.10.19 कि दरमियानी रात्री में कोतवाली पुलिस देवास को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में दिवाल कि आड में अंधेरे में पाँच छ बदमाश हथियारों से लेस होकर डकैती डालने कि योजना बना रहे है और बैंक ए टी एम को लुटने वाले है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार के द्वारा पुलिस बल के साथ घेरा बन्दी करके मौके पर से अंधेरे में छुप कर बैठे पाँच बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त कि है।
पकडे गये बदमाशो
- अंकर पिता दिनेश प्रजापत उम्र 21 साल निवासी विक्रम मार्ग नया पुरा भवानी सागर देवास
- रूचि उर्फ राजा पिता अजय गिल्लोरे उम्र 20 साल निवासी भवानी सागर देवास
- गोविन्द पिता किशोर चोधरी उम्र 19 साल 84/4 शांतिपुरा देवास
- भानु पिता गोवर्धन शिंदे उम्र 19 साल निवासी 306 गंगा नगर देवास
- सुभाष पिता विक्रम सिसौदिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम जामगोद देवास के है।
बदमाशो के कब्जे से टामी , लोहे का कटर, चाकू, गुप्ती धारदार ,लट्ठ , एंव सेव चने डीस्पोसल ग्लास, माचिस सीगरेट , शराब क्वाटर जप्त किये गये
है।
बदमाश डकैती डालने के योजना अंधेरे में छुपकर बना रहे थे। बैंक एटीएम कोलूटने वाले थे। गिरफ्तार सभी आरोपीगण अपराधिक प्रवृति के होकर मोबाईल चोरी एंव लूट घटना भी करते थे। इनके विरुध्द हत्या का प्रयास मारपीट एंव अन्य मामले शहर के विभिन्न थानो में दर्ज है। पुछताछ करने पर इनके कब्जे से कुल 05 मोबाईल फोन भी चोरी एंव लुट के 30,000/- हजार रुपये के जप्त किये गये है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सौलंकी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर देवास श्री जगदीश डाबर के निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार सहयोगी स्टाफ उनि के एस गेहलोत ,उनि मलखान सिंह भाटी,हर्ष
चौधरी, प्रआर 845 परवेज , प्रआर 224 ईश्वर मंडलोई, आर 861 पवन , आर 1020 सुनील
,आर 821 जितेन्द्र , आर 426 मनीष का सराहनीय योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपीयो से
अन्य मामलो में भी पूछताछ की जा रही है ।
COMMENTS