भावेश पहलवान ने लागातार चौथी बार हासिल किया स्वर्ण देवास। विगत दिनों इंदौर में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता म...
भावेश पहलवान ने लागातार चौथी बार हासिल किया स्वर्ण
देवास। विगत दिनों इंदौर में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के पहलवानों ने अपना हुनर दिखाते हुए शहर का नाम रोशन किया है।
यशवंत व्यायाम शाला के होनहार पहलवान भावेश वाबले ने चौथी बार स्वर्ण पदक हासिल कर देवास का गौरव बढ़ाया है।
मध्यप्रदेश के सभी संभागों से आये पहलवानों की कुश्ती जबलपुर, ग्वालियर, और फाइनल कुश्ती इंदौर वाले से हुई। प्रतियोगिता जितने के साथ ही आगामी हिसार (हरियाणा) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती स्पर्धा के लिए अपने मार्ग खोल लिए है।
भावेश पह. के साथ ही यशवंत के ही चेतन पह., मनीष पह., हनुमान पह., ने अपना दबदबा कुश्ती में बरकरार रखा।
पहलवानों की उपलब्धि को देखते हुए अखाड़े के अशोक गायकवाड़, भेरू पह., संजय पानसरे, अनिल बैस, गुरुचरण पह, अभिजीत बैस, पिंटू पह., अभिषेक अवस्थी, संदीप चावड़ा, वरुण राठौर, दीपक जाट, युवराज तापकिर ,नितेश प्रजापति, चेतन पह., ने स्वागत माला पहनाकर सभी को बधाई दी व आगामी कुश्तियों के लिए उत्साहित किया।
COMMENTS