देवास। पीपलरांवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारिया में सुबह पुलिस बल द्वारा कंजर डेरे पर दबिश डाली गई थी। दबिश के समय कंजरो की ओर से पथराव कर...
देवास। पीपलरांवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारिया में सुबह पुलिस बल द्वारा कंजर डेरे पर दबिश डाली गई थी। दबिश के समय कंजरो की ओर से पथराव कर दिया गया जिसमें पीपलरांवा थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा को पत्थर लगने की सूचना है।
पुलिस पर हमले की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय सहित कई थानों का बल मौके पर पहुंचा है और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस पथराव के लिए जिम्मेदार कंजरो को पकड़ने के लिए फिर से दबिश दे रही है।
COMMENTS