देवास। व्हाट्सएप पर सस्ते टीवी और एसी की तस्वीर दिखा कर रुपए अपने बैंक खाते में डलवा कर धोखा करने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ा हैं। कोतवाली थाने...
देवास। व्हाट्सएप पर सस्ते टीवी और एसी की तस्वीर दिखा कर रुपए अपने बैंक खाते में डलवा कर धोखा करने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ा हैं।
कोतवाली थाने पर महेश सोनी नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट की थी की उनको व्हाट्सएप पर एलसीडी टीवी और एसी के फोटो दिखाकर कम दामों में देने का दावा कर के अमित सोनी निवासी इंदौर ने 58 हजार रूपए अपने खाते में डलवा कर धोखाधड़ी की है।
कोतवाली पुलिस ने धारा 420,406,507 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर के आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी अमित लगातार अपनी छिपने की जगह बदलता रहा । कल दिनांक 13.10.19 को थाना कोतवाली की टीम ने चार बत्ती बुधवारा भोपाल से आरोपी अमित को रात्रि 2 बजे अपनी इनोवा कार में बैठ कर शराब पीते हुए गिरफ्तार किया। जिसे आज देवास न्यायालय में पेश किया गया।
देवास पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में सीएसपी श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह परमार को निर्देशित करते हुए थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पवन यादव ,आरक्षक पवन पटेल, आरक्षक अशोक चौहान की टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा भोपाल से आरोपी की गिरफ्तारी की गई। साइबर सेल के आरक्षक शिव प्रताप सेंगर एवं सचिन का विशेष सहयोग रहा।
COMMENTS