देवास। मध्यप्रदेश की देवास पुलिस ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह मे सभी आ...
देवास। मध्यप्रदेश की देवास पुलिस ने ऑनलाइन गेम के माध्यम से लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह मे सभी आरोपी पढे लिखे और ऑनलाइन कारोबार के जानकार है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सिद्धार्थ चौरसिया को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है वही उसके चार आरोपी साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने केरल के कोच्चि से कम्प्युटर हार्डडिस्क और कम्प्युटर जप्त किया है।
देवास पुलिस अधीक्षक ने प्रैसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है। दरअसल देवास जिले के बागली क्षेत्र मे कई लोगों को इस ऑनलाइन गेम के माध्यम से पैसों की ठगी की गयी थी। पुलिस को फरियादी धर्मेन्द्र पिता मुन्नालाल पटेल ने बताया की इंदौर के संजय नाम के व्यक्ति ने उसे गेम के बारे मे बताया और झांसे मे लेकर एक लाख रुपए लगवा दिये। कैसीनो की तर्ज पर चलने वाले इस गेम मे जिस अंक पर ज्यादा रुपया लगाया जाता वह कभी नहीं खुलता था। ईस तरह इस गेम के माध्यम से आरोपियों ने प्रतिमाह 20 करोड़ रुपए और सालाना 240 करोड़ रुपए का टर्नओवर किया और आरोपी मालामाल हो गए।
मुख्य आरोपी सिद्धार्थ आर्थिक रूप से कमजोर था उसके पिता पान बेच कर घर चलाते थे। सिद्धार्थ ने बैक की नौकरी छोड़ कर अपराध के क्षेत्र मे कदम रखा और ऑनलाइन गेमिंग से धोखा कर करोड़पति बन गया। उसने कई विदेश यात्राएं भी की। यहाँ तक की आरोपी का बैंक अकाउंट तक सिंगापूर मे है। अपराध करने मे विदेशी ऑनलाइन सर्वर का उपयोग किया गया है।
सिद्धार्थ के साथ अपराध मे आरोपी अविनाश चौरसिया निवासी ठाणे मुंबई, अरुण सोमन, लेस्लि थॉमसन निवासी कोच्चि और इंदौर निवासी संजय शर्मा शामिल थे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों ने केरल के कोच्चि मे एक ऑफिस भी खोला था जहां से देवास पुलिस ने कम्प्युटर जप्त किए है। पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार हो गए1
इस टीम ने किया भांडाफोड़
देवास पुलिस ने निरीक्षक बागली थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान, निरीक्षक अमित सोनी, उपनिरीक्षक प्रदीप राय, पूजा सोलंकी, अनिल चाकरे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, आरक्षक धर्मराज, यशवंत, अर्पित, महेश, रमन, जितेंद्र, आशीष, रोहित, विजयपुरे, साइबर सेल से शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान की टीम ने मामले का खुलसा करने मे अहम भूमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
COMMENTS