देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व में टेकरी पर शंखद्वार स्थित अन्नक्षेत्र में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु प...
देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व में टेकरी पर शंखद्वार स्थित अन्नक्षेत्र में नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण कर रहे है। श्रद्धालुओं को अन्नक्षेत्र में दहीयुक्त फरियाली खिचड़ी के साथ भोजन में सब्जी, हलवा पूड़ी प्रसादी 20 रूपए में उपलब्ध कराई जा रही है। समिति के व्यवस्थापक शिव यादव ने बताया कि नवरात्रि के तृतीय दिन मंगलवार को को प्रातः 9 से रात्रि 2 बजे तक 4700 भक्तो ने प्रसादी का लाभ लिया।
शाम को माँ तुलजा-माँ चामुण्डा की आरती पूर्व महापौर ठाकुर जयसिंह, कैलाश डागा, मांगीलाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। अन्नक्षेत्र में समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेमनारायण भूतड़ा, विजयसिंह रघुवंशी, कल्याण भूतड़ा, राजेन्द्र शर्मा, महेश जायसवाल, राजेश बालोदिया, राजू पालीवाल, किशन पहलवान, कोषाध्यक्ष शिवानंद दुबे, पंकज जोशी, दिनेश नामदेव, अशोक विजयवर्गीय, राजेन्द्र जैन सहित कई कार्यकर्ता मातारानी के भक्तों की सेवा में लगे हुए है। श्री यादव ने बताया कि नवरात्र में नौ दिनों तक माँ के भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र प्रातः 9 बजे से देर रात्रि तक सतत रूप से चल रहा है।
COMMENTS