देवास। देवास से एबी रोड स्थित एक कोचिंग संचालक पर खातेगांव क्षेत्र की एक छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है जिसका प्रकरण कोतवाली थाने में शनिवार शाम को दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ए बी रोड पर स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी के संचालक नागेंद्र सिंह पर खातेगांव क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार छात्रा आरोपी की कोचिंग मैं पढ़ती है और 15 जुलाई 2019 को कोचिंग संचालक उसे नागदा स्थित गणेश मंदिर में दर्शन कराने के बहाने ले गया और बलात्कार किया।
कोतवाली पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मामला औद्योगिक क्षेत्र थाने को सौंप दिया है। पुलिस ने बलात्कार और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
COMMENTS