देवास/हाटपिपलिया। शनिवार की रात हाटपिपलिया में आबकारी विभाग ने सरकारी कॉलेज के सामने से भाजपा नेता जगदीश सोलंकी और हाटपिपलिया नगर परिषद के वार्ड दो के पार्षद राजेन्द्र रावत को 20 पेटी अवैध शराब के साथ बोलेरो समेत पकड़ा गया। जप्त शराब की कीमत करीब 95 हज़ार और बोलेरो की कीमत 5 लाख बताई जा रही है।
बागली आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव के अनुसार नेवरी की और से आ रही बोलेरो क्रमांक MP41CA6002 को हाटपिपलिया के शासकीय कॉलेज के सामने नाकाबंदी कर रोका। गाडी का चालक और एक अन्य व्यक्ति कूदकर भागने लगे और एक गड्ढे में जा कर गिर गए। दोनों को पकड़ा गया तो उन्होंने अपना नाम जगदीश पिता तुलसीराम सोलंकी उम्र 42 और राजेन्द्र रावत पिता नानसिंह रावत उम्र 32 बताया। वाहन से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जप्त की गई। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
COMMENTS