देवास। हाल ही में करोड़ों की लागत से बने नगर निगम के नवीन भवन में अभी से पीओपी की छत गिरना शुरु हो गई है। इसी के साथ यह बात साफ हो गई है कि ...
देवास। हाल ही में करोड़ों की लागत से बने नगर निगम के नवीन भवन में अभी से पीओपी की छत गिरना शुरु हो गई है। इसी के साथ यह बात साफ हो गई है कि नगर निगम के इंजीनियर अपने ही भवन की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख पाए। जबकि नवीन भवन के शुभारंभ को एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। गुरुवार को नगर निगम के सभाकक्ष में लगी पीओपी की छत का एक हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा और पूरे कक्ष में मलबा फैल गया। गनीमत थी कि जिस समय छत गिरी, उस समय सभाकक्ष में कोई बैठक नहीं चल रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस स्थान पर पार्षद बैठते थे।
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा पीओपी छत का निर्माण करने वाले ठेकेदार को तलब किया गया और तुरंत रिपेयरिंग का कार्य भी शुरु करवा दिया। साथ ही उक्त ठेकेदार का भुगतान रोकने के आदेश भी जारी किए गए है। इस छत के गिरने के साथ ही कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए है। निगम आयुक्त ने टेक्निकल टीम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
COMMENTS