देवास। शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को सुगमता से मां चामुंडा व मां तुलजा भवानी के दर्शन हो सके। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा टेक...
देवास। शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को सुगमता से मां चामुंडा व मां तुलजा भवानी के दर्शन हो सके। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा टेकरी पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा टेकरी की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों की पुन: समीक्षा की गई। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी जगदीश डावर, एसडीएम अरविंद चौहान, नगर निगम आयुक्त संजना जैन, डीएसपी ट्रेफिक किरण शर्मा, सीएसपी अनिल सिंह, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने टेकरी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कमी रह गई हो उसे आज ही पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बेरिकेटिंग को और मजबूती से बांधा जाए। आने-जाने के मार्ग पर फिसलन को दूर करने के लिए काई हटाई जाए। वहीं चूने से पुताई करा ली जाए। जहां सीढ़ियों पर पानी का रिसाव है, वहां मैट बिछा दी जाए। एक बार पुन: टेकरी क्षेत्र की साफ-सफाई से अच्छे से करा ली जाए। इसके बाद नगर निगम राउंड द क्लॉक साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे। लोक निर्माण विभाग 5 टीमें गठित करे तथा टेकरी क्षेत्र में तैनात करे। विद्युत वितरण कंपनी लाइट जाने पर इमरजेंसी के लिए पावर बैकअप की व्यवस्था को पुन: चेक कर ले। टेकरी क्षेत्र में खुले तार नहीं हो विद्युत वितरण कंपनी, विद्युत सुरक्षा तथा ईएंडएम के अधिकारी अच्छे से चेक कर ले।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने पार्किंग स्थलों पर 24 घंटे लाइट की व्यवस्था व श्रद्धालुओं को गाइड करने के लिए विभिन्न मार्गों पर संकेतक लगाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बल्लियों को मजबूती से बांधने व बेरिकेटिंग को मजबूत करने के लिए पुन: निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न मार्गों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा डिसप्ले बोर्ड लगवाने के लिए कहा।
बैठक में मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी ने भी अपने विचार रखे और कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हमारा व्यवहार शालीनता का होना चाहिए। उन्होंने नवरात्रि पर्व के दौरान एक दिन के अंतराल से बैठक रखने तथा आने वाली कमियों पर चर्चाकर नियमित रूप से कमियों को दुरूस्त करवाने का सुझाव भी दिया।
बैठक में आयुक्त नगर निगम संजना जैन ने टेकरी क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया और बताया कि टेकरी क्षेत्र में गाजर घास व झाड़ियों की साफ-सफाई करा दी गई है। सामुदायिक शौचालय की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर डलवाया गया है। आगे फिनाइल से सफाई कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पीने के पानी की टंकियों की साफ-सफाई तथा नल व टोटियों की मरम्मत की जा चुकी है। पीने के पानी के स्थलों पर रबर कारपेट बिछाए जा रहे हैं ताकि वहां कीचड़ न हो। मंदिर के सभी शेड की मरम्मत करवाई जा चुकी है। नगर निगम द्वारा प्रकाश व्यवस्था हेतु 180 एलईडी लाइट नई सुधरवाकर लगवाई गई है। टेकरी क्षेत्र में राउंड द क्लॉक साफ-सफाई की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए नगर निगम की टीमों के अलावा 45 अन्य सफाईकर्मी रहेंगे जो बोरों में कचरों को एकत्रितकर कचरा वाहनों तक पहुंचाएंगे।
टेकरी क्षेत्र में पूजा सामग्री के उपयोग हेतु पॉलीथीन बैग के स्थान पर रिसाइकिल बैग उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, इसके अलावा दो स्व सहायता समूह के लोग पॉलीथीन बैग के स्थान पर श्रद्धालुओं को रिसाइकिल बैग प्रदान करेंगे। नगर निगम आयुक्त् ने बताया कि शहर की सड़कों पर चूरी डालकर गढ्डे आज व कल में भर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है। तथा उनको दुरूस्त किया जा रहा है।
बैठक में टेकरी क्षेत्र में लगने वाली पूजा सामग्री व प्रसाद की दुकानों के संबंध में चर्चा की गई। मंदिर समिति को नई दुकान आवंटित न करने तथा दुकानों को मार्ग से पीछे लगवाने हेतु भी निर्देश दिए गए बैठक में यह भी सुझाव दिया कि नारियल के स्थान पर सूखा गोला को प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 22 अधिकारियों व 40 लाइनमेन की ड्यूटी टेकरी की व्यवस्थाओं के लिए लगाई गई है जो विद्युत संबंधी देखरेख सुनिश्चित करेंगे। वन विभाग द्वारा जहरीले सांप व अन्य जानवरों से सुरक्षा के लिए टीमों की ड्यूटी लगाई गई है। ये टीमें टेकरी के ऊपर, बीच के क्षेत्र में मार्ग पर व नीचे कंट्रोल रूम में तैनात करने के निर्देश दिए गए।
COMMENTS